नौकर के साथ ऐसे-ऐसे काम करती थी धोनी की पड़ोसन….नौकर ने पुलिसवालों को सुनाई पूरी कहानी


loading...
45 वसंतकुंज इलाके में फैशन डिजाइनर माया लखानी और उनके कर्मचारी को मारने की योजना माया के टेलर राहुल (24) ने बनाई थी। उसने पूछताछ में बताया कि मालकिन सही समय पर मेहनताना नहीं देती थी, जो देती वह कम होता और मांगने पर डांटती थी। यह हिसाब 3-4 महीने का है। राहुल माया के साथ साढ़े 3 साल से काम कर रहा था। अन्य आरोपी मोहम्मद वसीम (26) व रहमत (24) हैं। डीसीपी देवेन्द्र आर्या ने बताया कि माला लखानी (54 ) ए-82 वसंतकुंज एंक्लेव बंगले में रहती थीं। वह अविवाहित थी। माला का ग्रीन पार्क में तुलसी क्रिएशन के नाम से बुटिक है। इन्होंने घर में ही वर्कशॉप बना रखी थी, जहां राहुल टेलरिंग का काम करता था। माला का कर्मचारी बहादुर सिंह (50) बंगले में रहता था। 10 दिन पहले राहुल माया की हत्या का प्लान बना चुका था, उसने 2 साथियों को भी शामिल किया। रहमत उसके मामा का बेटा है। ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम : राहुल सुबह से बंगले में था। उसने शाम 6.30 बजे दोनों साथियों को बुला लियाा। ये तीनों वर्कशाप में थे। बीती रात 10 बजे राहुल ने कपड़ा सिल जाने पर उसे देखने मालकिन को वर्कशाप में बुलाया। रूम से वर्कशाप की दूरी चंद कदम की है। माला वर्कशाप गई, ड्रेस देखी। तब आरोपी माया पर अटैक नहीं कर सके। इसके बाद माया रूम में चली गईं। आधे घंटे बाद राहुल ने मालकिन को ड्रेस देखने के दोबारा बहाने बुलाया। जैसे ही माया वर्कशाप में गई, तभी आरोपी उस पर टूट पड़े। महिला का मुंह दबाने की कोशिश की, जहां विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। माया पर 5-6 वार किए। मालकिन के अपने रूम में काफी देर तक नहीं पहुंचने पर बहादुर ढूंढते वर्कशाप पहुंचा। आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। बहादुर पर भी 6-7 वार किए। दोनों वारदात 15 मिनट के अंतराल में हुई थीं।
लड़की से चैट करने और उसकोअपनी गर्लफ्रेंड बनाना है तो डाउनलोड करेएप्लीकेशन




Comments

Popular posts from this blog

बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को गोद मे उठा लिया प्रोड्यूसर के बेटे ने,तस्वीरें देखें

होटल में गंदे काम करते पकड़ी गयी ये अभिनेत्री, एक रात के लेती थी इतने लाख रूपये